वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर होगा एनीकट का कार्य

सांगोद के ग्राम धूलेट में पुलिया को एनीकट में परिवर्तित करने का कार्य वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर- जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री
जयपुर, 12 मार्च। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धूलेट में पुलिया को एनीकट निर्माण में परिवर्तित करने का कार्य वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध मेें विभाग द्वारा जिला कलक्टर कोटा से स्वीकृति के लिये प्रस्ताव भेजा गया है।
डॉ. कल्ला ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र की तहसील कनवास में कालीसिंध नदी पर ग्राम धूलेट से खानपुर रोड़ पर रपट को एनीकट निर्माण में परिवर्तित करने के प्रस्ताव जिला कलक्टर कोटा को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी जल संचय योजना के अन्तर्गत स्वीकृति के लिए यह प्रस्ताव मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा 5 मार्च, 2020 को जिला कलक्टर कोटा को भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पीजोमीटर के माध्यम से भूजल स्तर का पता लगाया जाता है। सांगोद विधानसभा क्षेत्र में भूजल विभाग द्वारा जल स्तर मापने के लिए पीजोमीटर स्थापित किया गया हुआ है। वर्ष 2018 के दौरान सांगोद पंचायत समिति में 970 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई जो कि औसत वर्षा से अधिक है। इस कारण से इस क्षेत्र में मानसून पूर्व वर्ष 2019 के भूजल स्तर में वृद्धि दर्ज की गई है।  उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2015 से 2018 तक इस क्षेत्र में मानसून पूर्व जल स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। 
इससे पहले डॉ. कल्ला ने विधायक श्री भरत सिंह कुन्दनपुर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जल संसाधन मंत्री की ओर से बताया कि सांगोद क्षेत्र में अनुपयोगी रियासतकालीन पुलियाओं में से कालीसिंध नदी पर आजादपुर, उजाड़ नदी पर सांगोद कस्बे के समीप, मंडाप एवं  विनोद खुर्द तथा परवन नदी पर टोकमऊ पुलियाओं को एनीकट में परिवर्तन करने का कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा कराया गया है। भूजल स्तर का आंकलन प्रक्रियाधीन है ।
उन्होंने कहा कि वर्णित स्थान पर एनीकट निर्माण नही किये जाने से रपट (पुलिया) के क्षतिग्रस्त होने तथा  भविष्य में एनीकट निर्माण की लागत ज्यादा होने की संभावना है। जल संरक्षण एवं भूजल स्तर में वृद्धि हेतु कालीसिंध नदी पर धूलेट स्थित रियासत कालीन पुलिया को परिवर्तित कर एनीकट बनाने के प्राप्त प्रस्ताव के क्रियान्वयन के लिए वित्त पोषण संबंधित स्वीकृति उपरान्त अग्रिम कारवाई की जानी प्रस्तावित  है।