विश्व महिला दिवस पर होगा मुशायरा

- प्रभा ठाकुर, शबीना अदीब, हिना तैमूरी, रेहाना शाहीन, अना देहलवी, सबा बलरामपुरी सहित देश की 18 शायरा करेंगी शिरकत



जयपुर । विश्व महिला दिवस के माैके पर 8 मार्च काे राजस्थान उर्दू अकादमी रवींद्र मंच पर महिलाअाें का अखिल भारतीय मुशायरा अायाेजित करेगी। अकादमी के प्रशासक के.सी. वर्मा अाैर सचिव माेअज्जम अली ने बतायाक कि इसमें जयपुर सहित देश की 18 प्रमुखा शायरा शिरकत करेंगी। कुल हिंद ख्वातीन मुशायरा खुशबुअाें की शाम ख्वातीन के नाम नामक यह मुशायरा 8 मार्च काे शाम 6.30 बजे से रवींद्र मंच पर अायाेजित किया जाएगा। कला एवं संस्कृति मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला समाराेह के मुख्य अतिथि हाेंगे, विधायक प्रशांत बैरवा समाराेह का उद्घाटन करेंगे, अध्यक्षता पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा करेंगी अाैर शिक्षाविद् डाॅ. मधु गुप्ता विशिष्ट अतिथि हाेंगी।  मुशायरे में पहले अाअाे पहले पाअाे के अाधार पर प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।
ये शायरा करेंगी शिरकत
कानपुर की शबीना अदीब, हिना तैमूरी अागरा, रेहाना शाहीन अलीगढ़, अना देहलवी दिल्ली, सबा बलरामपुरी लखनऊ, शबाना शबनम उज्जैन, वसीम राशिद दिल्ली, सिया सचदेव बरेली, अलीना इतरत नाेएडा, रेनू नय्यर जालंधर, अनिता साेनी इंदाैर, फाैजिया रबाब गाेवा, ज्याेति अाजाद खत्री ग्वालियर, मेहर माही बांसवाड़ा, कमर सुरूर पूना अाैर जयपुर से डाॅ. प्रभा ठाकुर, डाॅ. जीनत कैफी अाैर शाेभा चंदर पारीक शिरकत करेंगी। मुशायरे की अध्यक्षता अमरावती के जनाब अबरार काशिफ करेंगे।