जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन और वसुंधरा यादव द्वारा आयोजित होली उत्सव कार्यक्रम में महिलाओं ने बड़े उत्साह, उमंग, सहजता व शालीनता के साथ श्री कृष्ण जी के सानिध्य में तिलक होली मना कर भारतीय परंपरा, संस्कृति और संस्कारों को महिमामंडित करने का सद प्रयास किया।
फाउंडेशन की अध्यक्षा शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सभी महिलाओं ने नृत्य ,गायन और कई प्रकार की प्रस्तुतियों से माहौल को गरिमामय और मनोरंजक बनाया तथा फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर भारतीय परंपराओं ,त्योहारों, और संस्कारों को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते रहते हैं। इस अवसर पर फाउंडेशन की सदस्य मोना शर्मा, सरिता विजय ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेविका निधि गोयल थी।
शिल्पी फाउंडेशन और वसुंधरा की नायाब होली