विनम्र अपील की है कला जगत ने
जयपुुु। संगीत, थिएटर, पेंटिंग सभी विधाओं के कलाकारों से आग्रह है कि सड़क दुर्घटना में कला के लिए जान न्यौछावर करने वाले लोक कलाकार पप्पू की सहायतार्थ 22 मार्च 2020 को शाम 5 बजे नारायण सिंह सर्किल स्थित "पिंकसिटी प्रेस क्लब" के मीडिया सेंटर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर अपना
अंशदान अवश्य दें... यह अपील जयपुुुर संपूर्ण कला जगत की ओर से एक दूसरे कलाकारों को एवं कला प्रेमियों को की गई है ताकि सड़क दुर्घटना में जान देने वाले कलाकार के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध हो सके साथ ही सरकार का ध्यान भी इस ओर जा सके और कलाकारों को हमेशा मदद मिलती रहे।
सड़क दुर्घटना में जान देने वाले कलाकार के परिवार को आर्थिक मदद की अपील
• Rahul sharma