"रांझा- हीर" तमाशा 9 मार्च को

 "रांझा- हीर" तमाशा 9 मार्च को
- ब्रह्मपुरी के छोटा अखाड़ा में होगा आयोजन
जयपुर। पं. बंशीधर भट्ट लिखित एवं पं. वासुदेव निर्देशित लोकनाट्य तमाशा "रांझा- हीर" 9 मार्च को ब्रह्मपुरी स्थित छोटा अखाड़ा हनुमान मंदिर पर खेला जाएगा। रांझा का किरदार तपन भट्ट निभाएंगे वहीं हीर का किरदार विनत भट्ट अदा करेंगे। विशाल भट्ट चितरंगा होंगे। सौरभ भट्ट की गणेश वंदना से शुरू होने वाले इस अद्भुत तमाशा में शहर के कला रसिक मौजूद रहेंगे। वीणापाणि कला मंदिर समिति द्वारा प्रस्तुत रांझा- हीर तमाशा को देखने के लिए कला रसिक सादर आमंत्रित हैं।