प्रेस क्लब में होली की धमाल

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए रविवार को फागोत्सव कार्यक्रम  आयोजित किया गया। इस अवसर पर जयपुर संगीत महाविद्यालय की ओर से ट्रेडिसनल होली और बृज की होली खास रही। नृत्य निर्देशक  पण्डित राजेन्द्र राव द्वारा कृष्ण राधा और गोपियों का रास और चंग धमाल की खूब गुलाल उड़ी। कान्हा खेलों कहां ऐसी होली.....ठूमरी दामिनी शर्मा और हुलषिता शर्मा द्वारा प्रस्तुति दी गई। आज बिरज में होली रे रसिया....., या तों रंग उडाती आई...., होलियों में उड़यों रे गुलाल..... ऐसे गीतों से प्रेस क्लब गोकुल धाम बन गया। शिल्पी शर्मा ने कान्हा एवं रानू शर्मा, नेहा माथुर ने गोपियों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर खुशी सैनी ने होलियां में उड़यो रे गुलाल और अवनतिका शर्मा ने अरे जारे हट नटखट की रोमांचक प्रस्तुति दी। फागोत्सव में सभी भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में फूलों की होली द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम संगीत निर्देशन  राम शर्मा ऑटोपैड पर रॉकी बर्टी एवं कीबोर्ड पर साबिर सहित 40 सहयोगी कलाकारों ने रोचक प्रस्तुतियां दी।  कार्यक्रम के उपरांत लोगों ने दूध जलेबी का भी लिया आनंद।