प्राकृतिक चिकित्सा एवं गांधी पर संगोष्ठी 18 को

प्राकृतिक चिकित्सा एवं गांधी:  वर्तमान संदर्भ संगोष्ठी 
जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के अन्तर्गत 18 मार्च को बापूनगर स्थित विनोबा ज्ञान मंदिर में अपराह्न चार बजे प्राकृतिक चिकित्सा एवं गांधी:वर्तमान संदर्भ संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि और शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता बापूनगर स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. किरण गुप्ता होंगी।
राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि के सचिव धर्मवीर कटेवा ने बताया कि संगोष्ठी की अध्यक्षता शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक श्यामसुंदर बिस्सा करेंगे। उल्लेखनीय है कि गांधीजी के विचारों और संदेश को जनता के बीच पहुंचाने के लिए शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश भर में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।