जयपुर संगीत महाविद्यालय और पिंकसिटी प्रेस क्लब के तत्वाधान में 8 मार्च 2020 को शाम 5 बजे से फाग उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ट्रेडिशनल होली और बृज की होली खास रहेगी। जयपुर संगीत महाविद्यालय के कलाकारों द्वारा खेली जाएगी और नृत्य निर्देशन पं. राजेंद्र राव द्वारा कृष्ण राधा और गोपियों का रास और चंग धमाल की होली प्रस्तुत की जाएगी। कान्हा खेलो कहां ऐसी होली गुईया ठुमरी दामिनी शर्मा और हुलशिता शर्मा द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। आज बिरज में होरी रे रसिया , या तो रंग उड़ाती आई या तो चंग बजाती आई , होलिया में उड़े रे गुलाल आदि गीत प्रस्तुत किए जाएंगे और शिल्पी शर्मा रानू शर्मा और नेहा माथुर की नृत्य प्रस्तुति होगी, जिसमें रासलीला और कान्हा की गोपियों से होली खेलने की जिद को जीवंत किया जाएगा। कार्यक्रम में रूपाली गौड़ , ईशानी गौड , खुशी सैनी और अवंतिका शर्मा भी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली द्वारा कार्यक्रम का समापन किया जाएगा । कार्यक्रम में ढोलक पर राम शर्मा , ऑटो पैड पर रॉकी बर्टी इलेक्ट्रॉनिक कीबोर्ड पर साबिर. और लगभग 40 सहयोगी कलाकार रहेंगे।
फागोत्सव में 40 कलाकार देंगे प्रस्तुति