जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड—19 राहत कोष) में दिया एक माह का वेतन
जयपुर, 24 मार्च। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड—19 राहत कोष) में अपने एक माह का वेतन देने की स्वीकृति प्रदान की है।
डॉ. कल्ला ने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान को कोरोना वायरस से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सराहनीय प्रयासों को रेखांकित करते हुए स्वविवेक से अपने एक माह के वेतन की कटौती किए जाने की सहमति दी है। उन्होंने अपने मार्च 2020 के वेतन को मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड—19 राहत कोष) में जमा करने के लिए आवश्यक स्वीकृति आदेश जारी कराने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि इस पहले सोमवार को जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने अपने विधायक कोष से बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए नि:शुल्क मास्क एवं सैनेटाईजर वितरित करने के लिए भी एक लाख रुपये की राशि देने की अनुशंषा का पत्र बीकानेर के जिला कलक्टर को भेजा था।
ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने दिया 1 माह का वेतन
• Rahul sharma