लोकप्रिय सांसद का अभिनंदन
जयपुर। जयपुर के लोकप्रिय सांसद रामचरण बौहरा को होली की बधाई देने वालों का सुबह से ही ताता लगा हुआ रहा। यह क्रम शाम को देर तक चला। जयपुर एवं दूरदराज के क्षेत्र से आए सांसद बोहरा के कद्रदान एवं मतदाताओं ने माला पहनाकर मिठाई खिलाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर सांसद बोहरा को होली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई दी। वही अपने प्रिय जनों को सांसद बोहरा ने गले लगाया और ठंडाई एवं मिठाई खिला पिला कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। जिस तरह से सांसद बौहरा के यहां प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में लोगों की आवाजाही रहती है। उसे देख कर लगता है कि जयपुर में रामचरण बोहरा ने यहां के वरिष्ठ नेता गिरधारी लाल भार्गव की जगह ले ली है। वर्तमान में रामचरण बौहरा को बच्चे से लेकर बड़े तक स्नेह करते हैं और चाहते हैं। वहीं सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सांसद बोहरा भी अपनी पूरी कोशिश में रहते हैं। यहां तक कि सांसद बोहरा के परिवार की भी यही इच्छा रहती है कि उनके घर से कोई बिना खाए पिए नहीं जाए। हर व्यक्ति का मान सम्मान करना इस परिवार का नैतिक दायित्व बना हुआ है। इस अवसर पर सांसद बोहरा ने कहा कि जयपुर के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जो विश्वास दिखाया है और उन्हें दूसरी बार रिकॉर्ड मतों से जिता कर भेजा है। उनके हर वोटों का हिसाब जयपुर के विकास को और अधिक तेज कर देंगे। उन्होंने कहा जयपुर जल्द ही सभी शहरों में रोल मॉडल बनकर उभरेगा।