कोरोना वायरस के चलते कोर्ट की सुनवाई की तारीखो में हुआ परिवर्तन
जयपुर । राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की दिशा में जारी परिपत्र क्रमांक 8 पी आई /2020 दिनांक 17 मार्च 2020 के माध्यम से प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में दिनांक 18 मार्च से दिनांक 31 मार्च तक के कार्य दिवसों में केवल निम्न प्रकृति के अत्यावश्यक प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी ।
जमानत प्रार्थना पत्र
रिमांड प्रकरण
व्यादेश/ स्थगन संबंधी प्रकरण
सुपुर्दगी प्रार्थना पत्र
ऐसे प्रकरण जो न्यायालय की राय आवश्यक प्रकृति के हैं।
पुष्कर न्यायालय के न्यायाधीश डॉ विमल व्यास ने बताया कि जिनकी सुनवाई की तारीख 19 मार्च 2020 है उनकी अन्य मामले की सुनवाई की तिथि परिवर्तन कर अब 16 अप्रैल होगी
इसी प्रकार 20 मार्च की सुनवाई की तिथि वालों की 17 अप्रैल
21 मार्च की 18 अप्रैल,
23 मार्च की 20 अप्रैल,
24 मार्च की 21 अप्रैल,
26 मार्च की 22 अप्रैल,
27 मार्च की 23 अप्रैल ,
28 मार्च की 2 मई
और 30 मार्च की 7 अप्रैल की अगली सुनवाई की तारीख तय की गई है।
कोरोना ने कोर्ट की सुनवाई की तारीख बदली