"कोरोना" की चपेट में आ सकते हैं कलाकार....!

खरी खरी....
"कोरोना" की चपेट में आ सकते हैं कलाकार....!
- सरकार के खिलाफ "जवाहर कला केंद्र"
- मंत्री की लापरवाही या प्रशासन की हठधर्मिता... यह कैसा फैसला...!
- बड़ी संख्या में जुटेंगे विदेशी मेहमान, जबकि सरकार आमजन को टेक्स्ट मैसेज के जरिए कर रही सचेत
राहुल गौतम/ विशेष रिपोर्ट
जयपुर। देश भर में जहां कोरोना वायरस का बड़ा भय सभी में व्याप्त है और जिसके चलते पर्यटन विभाग ने इस बार  खासा कोठी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले होली कार्यक्रम को भी निरस्त कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के कला संस्कृति विभाग के अधीन जवाहर कला केंद्र ने  इंटरनेशनल वुमन आर्टिस्ट कैंप  के तहत जो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने तय किए हैं, उससे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। जवाहर कला केंद्र में देश के अलावा विदेशी महिलाएं भी कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं। 8 मार्च को शाम भरतनाट्यम की प्रस्तुति होगी। वहीं 9 मार्च को शाम ब्रज होली कार्यक्रम होगा। इसके अलावा 10 मार्च को  दिनभर शिल्पग्राम में रंगो की होली और चंग धमाल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विदेशी और देसी मेहमान एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली खेलते नजर आएंगे। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम खासा कोठी वाली थीम पर ही रहेगा। जिसमें विदेशी  मेहमान भी बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।
- विदेशी मेहमानों की बड़ी संख्या में दस्तक
 जहां खासा कोठी में इस बार कार्यक्रम कोरोना वायरस के डर को देखते हुए टाल दिया गया है। वहीं अब विदेशी मेहमान जवाहर कला केंद्र में हो रहे इस रंगों के आयोजन में शरीक होंगे। ऐसे में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान और सरकारी टेक्स्ट मैसेज इन सब पर पानी फिरता नजर आ रहा है। लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक ओर जहां सरकार आमजन को मैसेज के जरिए जागरूक कर रही है वहीं सरकार का विभाग सरकार के विरुद्ध खड़ा नजर आ रहा है और आयोजन कर रहा है।