खरड़ रत्नों से आयात कर हटाने की मांग

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी से मिलकर ज्वेलरी एसोसिएशन की खरड़ रत्नों पर लगने वाले .5% आयात कर को हटाने की मांग को उनके समक्ष रखा। इस पर वित्त मंत्री जी ने गम्भीरता पूर्वक चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि इस दिशा में उचित निर्णय किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक  मोहनलाल जी गुप्ता, ज्वेलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष  संजय जी काला एवं एसोसिएशन के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।