खाद्य सामान इकट्ठा न करें दुकानें खुली रहेंगी- खाचरियावास

बाजार व दुकानें बंद नहीं होंगी, अफवाहों से बचें और बेवजह राशन स्टॉक नहीं करें- खाचरियावास


जयपुर । परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नागरिकों से अपील की है कि वह घबराएं नहीं और बेवजह दुकानों पर भीड़ इकट्ठी करके दो-तीन महीने का सामान ना खरीदें, घर में राशन ज्यादा स्टॉक करने से कोई फायदा होने वाला नहीं है क्योंकि राशन की दुकाने, दवाई की दुकानें और रोजमर्रा के बाजार बंद नहीं होंगे। दुकानें और बाजार रोज खुले रहेंगे ऐसे में जो लोग अफवाह फैला रहे हैं की दुकानें और बाजार बंद हो जाएंगे वह गैरकानूनी काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट रहने और सतर्क रहने की जरूरत है, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें।
 खाचरियावास ने कहा कि मैंने स्वयं ने देखा की परचूनी व रोजमर्रा की दुकानों पर लोग भीड़ जुटाकर घरों पर समान स्टॉक करने की कोशिश कर रहे हैं, यह पूरी तरह से गैरकानूनी और बेवजह हमारे दिमागी दिवालियापन और डर को दर्शाता है। राजस्थान सरकार हर जगह आपके साथ खड़ी है। राजस्थान सरकार, भारत सरकार और डब्ल्यूएचओ के निर्देशों के अनुसार बार-बार हाथ धोएं, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाएं और अफवाहों को फैलने से रोके तो हम सभी मिलकर करोना वायरस को हरा पाएंगे।