जयपुर। दुनियाभर में दहशत का सबब बना कोरोना वायरस राजस्थान के सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों के आगे नतमस्तक हो गया। एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने 1 सप्ताह के भीतर राजस्थान में पॉजिटिव आए चार में से तीन मरीजों को ठीक करने में सफलता पाई है। सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने सबसे पहले इटली की महिला को ठीक किया है। उसके बाद रविवार को दो और मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इसमें इटली की महिला के पति और पिछले दिनों दुबई से लौटे राजा पार्क के एक व्यक्ति की रिपोर्ट है। अस्पताल के डॉक्टरों ने नेगेटिव मिली मरीजों को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला किया है। इटली की महिला को पहले ही आरयूएचएस में ट्रांसफर किया जा चुका है। सरकार के मुताबिक राजस्थान में अब तक यही चार मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब केवल शनिवार को स्पेन से आई 24 वर्षीय मरीज को भी कोरोना पॉजिटिव है। बाकी तीन मरीजों को कोरोना के घातक वायरस से बचाया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों को स्वाइन फ्लू, एचआईवी पॉजिटिव की दवा तथा डेंगू और मलेरिया की मिक्स दवा देकर यह शोध कर सफलता हासिल की है।गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के शो 100 पॉजिटिव मरीज़ सामने आए हैं। जो भी पॉजिटिव मरीज आये है, वो सभी चीन , इटली, ईरान और दुबई से भारत लौटे थे।
जयपुर के डॉक्टरों के आगे कोरोना नतमस्तक