डॉ. भारतीय प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य मनोनीत

डॉ. एलसी भारतीय प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य मनोनीत
-पूरे देश के बधाइयों का लगा तांता, शुभचिन्तकों ने मालाएं पहनाकर किया स्वागत
जयपुर। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के चेयरमैन जस्टिस चद्रमोली प्रसाद ने ऑल इंडिया स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर्स की राजस्थान यूनिट के अध्यक्ष और खबरों की दुनिया के प्रधान सम्पादक डा. एल सी भारतीय को भारतीय प्रेस परिषद का सदस्य मनोनीत किया है। भारतीय विगत 50 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। 
यह आदेश भारतीय प्रेस परिषद के चेयरमैन जस्टिस चन्द्रमोलीकुमार प्रसाद ने मंगलवार को जारी किए। यह उल्लेखनीय है कि भारतीय विगत दो वर्षों से पत्र सूचना कार्यालय की सेंट्रल प्रेस एक्रिडेशन कमेटी के सदस्य भी हैं। इसके अलावा डॉ. भारतीय का छोटे व मंझौले समाचार पत्रों के हकों की लड़ाई का लम्बा इतिहास रहा है। उन्होंने जहां राजस्थान के सूचना व जनसम्पर्क विभाग में मंझौले समाचार पत्रों के हकों की बात उठाने में कोई कमी नहीं छोड़ी वहीं दिल्ली में डीएवीपी और आरएनआई में भी समाचार पत्रों की छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी समस्या के प्रति आवाज उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में डॉ. भारतीय आज राजस्थान में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इसके अलावा समाज सेवा में भी उनका लम्बा योगदान रहा है। वे विश्वविख्यात समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब के एमजेएफ सदस्य भी हैं। डॉ. भारतीय के भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य मनोनीत होने पर उनको देश भर से बधाइयां मिल रही हैं। उनके शुभचिन्तकों ने उनको फोन पर और व्यक्तिश: मिलकर बधाई दी। उनके कार्यालय पर उनको मालाएं पहनाकर स्वागत किया। गौरतलब है कि प्रेस परिषद के सदस्य मनोनीत होने के बाद डॉ. भारतीय पत्रकारों और छोटे समाचार पत्रों के हितों को अधिक मुखरता से राष्ट्रीय मंच पर उठा पाएंगे।