डेढ़ फिट के गिलास पर रोमांच

- रूपसिंह शेखावत ने रचा डेढ़ फिट के गिलास पर रोमांच 
जयपुर। आराध्य गोविन्द देव जी के मंदिर में चल रहे फाग उत्सव में दूसरे दिन कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक मनभावन प्रस्तुतिया ठाकुर जी को भेट की। कार्यक्रम की शुरुआत जगदीश शर्मा ने गणेश वंदना रुणक झुणक घुंघरू बांध गजानंद नाचे....से की। उसके बाद कुंजन में रच्यो फाग की रोचक प्रस्तुति दी। गोपाल राठौड़ ने फाग के महीन रंग रंगली,कमल कौशिक ने कान्हा खेले होली...ईश्वर दत्त माथुर ने होली आई रंगीली,मोहन कुमार नेहोली की धमाल ,गौरव जैन ने आज बिरज में होली रे रसिया,सीमा मिश्रा ने चंग बाज रह्यो हर ओर की शानदार लोचदार प्रस्तुति से स्वर और लय का लास्य बिखेरा। भवाई के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार रूप सिंह शेखावत व उनके शिष्य आशीष की आकर्षक भवाई नृत्य व राधे नृत्य नाटिका की मन मोहक प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो गए।सोहन तंवर ने शेखावाटी की ढफ चंग की होली,स्वाति गर्ग एवं मंजरी महाजन ने कत्थक की प्रस्तुति दी। अविनाश शर्मा ने राजस्थानी होली प्रस्तुत की।भक्तो की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बड़े स्क्रीन एवं बैठेने की विशेष व्यवस्था की।
- कल देंगे पं.आलोक भट्ट प्रस्तुति
कायर्क्रम संचालक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि कल 5 मार्च को सरस ब्रजवासी,संजय रायजादा एवं मंजू शर्मा,समंदर खान,परवीन मिर्जा,मुकेश वर्मा,अलोक भट्ट, कुंज बिहारी जाजू,मनीषा गुलयानी,सहित, लगभग 60 कलाकार बरसाने की लट्ठमार होली प्रस्तुत करेंगे।