राहुल गौतम/जयपुर
जयपुर शहर में गीत संगीत ब्रदर्स की जोडी ने यूथ को मोटिवेट करने के लिए एक नया फार्मूला इजाद कर समाज को बड़ी सौगात देने का कार्य किया है। महज 17 वर्ष की अल्पायु में गीत और संगीत ने अपनी भव्य सोच को दर्शाते हुए पढ़ाई के साथ-साथ यूथ को रचनात्मकता से लबरेज करने और किताबी ज्ञान से इतर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं रचनाधर्मिता से जोड़कर अपने कॅरियर को बुलंदी तक पहुंचाने के गुर तलाश उनको एक प्रोग्राम के माध्यम से साकार रूप देने में सफलता अर्जित की है। गीत-संगीत की ओर से समाज को इससे बड़ा कोई उपहार हो ही नहीं सकता। उम्मीद है इस अनूठे कार्यक्रम से यूथ को अपने कॅरियर में उत्तरोत्तर सफलता मिलनी सुनिश्चित है। गीत-संगीत का मोटिवेशनल प्रोग्राम कई बार आयोजित हो चुके हैं।
यूथ को मोटिवेट करने का नवीन फार्मूला लाए दो भाई