जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज के प्रतिदिन ब्राह्मणों के विरुद्ध जहरीले, जातिसूचक, आपत्तिजनक, भड़काऊ, अपमानजनक वक्तव्यों की निंदा करते हुए उन्हें कांग्रेस से बर्खास्त करने की मांग की है।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री सीए डॉ. सुनील शर्मा, मुंबई की ओर से श्रीमती सोनिया गांधी को भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जैसे पद पर बैठ उदित राज जिस प्रकार प्रतिदिन मनगढ़ंत आरोप लगाकर, झूठ फैलाकर ब्राह्मणों को गालियाँ निकाल रहा है, इससे भाइचारे के सामाजिक ताने-बाने को गहरी चोट पहुँच रही है, समाज में भारी रोष उतपन्न हो रहा है।
विफा ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा हैं कि इनके बयानों पर अंकुश नहीं लगाये जाने से देश को नुकसान तो पहुँच ही रहा है, आपकी पार्टी को भी इसका और बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इनके वक्तव्य असहनीय है जिसका काँग्रेस के ही कई नेताओं ने भी सार्वजनिक रूप से विरोध किया है।
विफा ने कहा कि हमें आशा है आप इस पर शीघ्र उचित कार्रवाई करते हुए देशवासियों को यह संदेश दोहरायेंगी कि समरसता व समानता विरोधी तत्वों का आपकी पार्टी में कोई स्थान नहीं है।
उदितराज को कांग्रेस से बर्खास्त की मांग
• Rahul sharma