थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान

जयपुर। वंशिका आर्ट्स एंड एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आदर्श नगर स्थित गंगा दास मंदिर में रविवार को थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 210 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। संस्था सचिव पूजा मक्कड़ ने बताया कि इस अवसर पर आदर्श नगर विधायक रफीक खान एवं पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल सहित कई राजनेताओं ने शिरकत की और रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र भेंट किए। इस अवसर पर सभी को थैलेसीमिया रोग के बारे में अवगत भी कराया गया एवं इस रोग से ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान संकल्प पत्र भी भराए गए। साथ ही बच्चों को उपहार वितरित किए गए।