शिवोत्सव का आयोजन 23 को

सुर साहित्य कला संस्थान एवं माधव रिलीजियस ट्रस्ट की ओर से 23 फरवरी 2020 बिहारी मार्ग बनीपार्क जयपुर स्थित माधव आश्रम में सांय 6:30 से 8:30 बजे तक महाशिवरात्रि के उपलक्ष में "शिवोत्सव" का आयोजन करवाया जायेगा। कार्यक्रम में कर्नाटक के डॉ. नागराज राव हवलदार शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे डॉ. नागराज किराना घराने के गायक हैं। अपने शास्त्रीय  संगीत की तालीम पंडित माधव गुड़ी से प्राप्त की जो कि भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी जी के शिष्य हैं।  हवलदार किराना घराने की गायकी के प्रचार प्रसार में लगे हैं उन्होंने अपने तीनों बच्चों को भी संगीत की तालीम विधिवत रुप से दी। आप अपने पूरे परिवार के साथ  कार्यक्रम में प्रस्तुत होंगे आपके साथ सह गायन पर आपके पुत्र ओंकार नाथ हवलदार, तबले पर आपके पुत्र श्री केदारनाथ हवलदार, हारमोनियम पर आपके पुत्र श्री समीर हवलदार,  तानपुरे पर आपकी पुत्रवधू  शारदा हवलदार संगत करेंगे। संस्था अध्यक्ष डॉ हनुमान सहाय  ने बताया की संस्था साधक कलाकारों को आमंत्रित कर गौरवान्वित महसूस करती है, अतः शास्त्रीय संगीत के प्रचार प्रसार हेतु ऐसे कलाकारों का जयपुर में आना सौभाग्य की बात है अतः कार्यक्रम में संगीत के विद्यार्थियों को भी ऐसे कलाकारों का लाभ उठाना चाहिए। संस्था संरक्षक कलाकारों का आभार व्यक्त करेंगे।