सांसद बोहरा ने कहा भ्रष्टाचारी मंत्री को बर्खास्त करो

परिवहन मंत्री का पुतला दहन
जयपुर। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गुर्जर की थड़ी चौराहे पर काफी संख्या में एकत्रित हो परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का पुतला दहन किया एवं भ्रष्टाचारी मंत्री को बर्खास्त करो मुख्यमंत्री बर्खास्त करो के नारे लगाए। इस अवसर पर सांसद बोहरा ने कहा कि 13 माह में गहलोत सरकार लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखने में पूरी तरीके से विफल साबित हुई है कम समय में भ्रष्टाचार के जो आयाम स्थापित किए गए हैं वह कांग्रेस की परंपराओं को बखूबी उजागर करता है राजस्थान में एक तरीके से जंगलराज आ गया है। बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि ऐसे भ्रष्टाचारी परिवह  मंत्री पद से हटा देना चाहिए। बोहरा ने कहा कि ऊपर से नीचे तक जो भ्रष्टाचार की कड़ी परिवहन मंत्री ने स्थापित की उसे देखते हुए अब इस सरकार से भरोसा आमजन का उठ चुका है अन्य मंत्री किन कारगुजारी ओं में लगे होंगे यह इसका एक नमूना और बानगी मात्र है।