प्रेस प्रीमियर लीग के ड्रॉ आज निकलेंगे

पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कुल 12 टीमें मैदान में है।आयोजक प्रेस क्लब जयपुर की दो टीमें मैदान में है। इस बार फर्स्ट इंडिया से भी दो टीमें उतरी है।


टीमें इस प्रकार है


दैनिक भास्कर, फर्स्ट इंडिया ब्लू, फर्स्ट इंडिया रेड, पंजाब केसरी, दैनिक नवज्योति, टाइम्स ऑफ इंडिया, महानगर टाइम्स, न्यूज़ 18, नैशनल मीडिया इलेवन, पीवीसी रॉयल 20, प्रेस क्लब टाइगर, प्रेस क्लब सुपर


- आज 4 बजे निकलेंगे मैच के ड्रॉ
पीपीएल में इस बार दो ग्रुप बनाए जाएंगे। प्रत्येक टीम को पांच पांच मैच खेलने का मौका मिलेगा। 13 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप और मैचों के ड्रा रविवार 16 फरवरी को शाम 4 बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब में निकाले जाएंगे। सभी खिलाड़ियों और क्लब मेंबर इस मौके पर सादर आमंत्रित हैं।