- गैटोर की छतरियों में गूंजे शिव भक्ति के स्वर
- पं. आलोक भट्ट के गायन से श्रोता अभिभूत
जयपुर। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध गुलाबी नगरी जयपुर में शिवरात्रि महोत्सव के तहत विविध आयोजन हुए। जिनमें शहर का प्रमुख कार्यक्रम गैटेश्वर कला संस्थान की ओर से ब्रह्मपुरी स्थित गेटौर की छतरियों में भजन संध्या का संपूर्ण रात्रि कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम में जयपुर शहर एवं दूर-दराज से आए भजन गायकों ने भोलेनाथ की रचनाओं से भक्तों को भावमग्न कर दिया। आकाशवाणी के म्यूजिक कंपोजर एवं शहर के वरिष्ठ गायक पं. आलोक भट्ट ने मेरे राम सहारा बन जाओ..... एवं आओ मनमोहना मीठा थारा बोल.... रचनाओं से सभी श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। इनके अलावा बेबी आकांक्षा राव ने अपनी सुरीली आवाज से सभी को आकर्षित किया। संगतकारों में क्लारनेट पर उस्ताद मोहम्मद अजीज, सितार पर पं. हरिहर शरण भट्ट, वायलिन पर पं. मनभावन डांगी, तबले पर उस्ताद इफ्तिकार हुसैन, पं. परमेश्वर कत्थक ने शानदार एवं सूझबूझ भरी संगत से कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि शहर के वयोवृद्ध कलाकार भी अपनी प्रस्तुति हाजरी स्वरूप देते नजर आए।
मेरे राम सहारा बन जाओ....