मैं रोऊंगा नहीं बजाऊंगा.....

विशेष रिपोर्ट / राहुल गौतम


जयपुर के सेन्ट्रल पार्क में आयोजित म्यूजिक इन द पार्क कार्यक्रम में अजीबो गरीब घटनाक्रम हुआ। यहाँ बांसुरी वादन कर रहे देश के लब्ध प्रतिष्ठित फनकार पंडित रोनू मजूमदार की आंखें बांसुरी वादन करते हुए भीग उठीं। जब रोनू मजूमदार से कार्यक्रम के बाद इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया और कहा कि राधा रासबिहारी जो उनके इष्ट देव हैं आज उन की विशेष कृपा बरसी वह आए थे और उसी समय मेरी पलके भीगी लेकिन मैंने तय किया मैं रोऊंगा नहीं आज बजाऊंगा….मुझसे वो ही बजवा रहे थे। मुझे आज उनका साक्षात् एहसास था। वो कह रहे थे तुम और आगे जाओ….और बजाओ…यह चमत्कार था।