कोटा का किशोर सागर बनेगा पर्यटन स्थल - पर्यटन मंत्री

 पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि पर्यटन की दृष्टि से हेरीटेज महत्व के किशोर सागर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। सिंह प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कोटा के किशोर सागर महलों को सरकार की तीन वर्षीय कार्य योजना में शामिल करने के लिए तत्परता के साथ प्रयास करेंगे। इसके लिए वन और पर्यटन विभाग के अधिकारियोें द्वारा शीघ्र ही साथ मिलकर निरीक्षण किया जायेगा।इससे पहले विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर के मूूल प्रश्न के जवाब में सिंह ने बताया कि  कोटा जिले में विगत एक वर्ष में सरकार द्वारा चन्द्रसेल मठ, श्री धाभाई जी का मन्दिर - द्वितीय, श्री बालाजी मन्दिर छत्रपुरा पीपलदा, मंदिर समूह आवां तथा सूर्य मंदिर बूढादीत में विकास कार्य करवाए जा रहें हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में कनवास गांव के समीप किशोर सागर महलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की वर्तमान में कोई योजना विचाराधीन नहीं हैं।