देशभर में जाएगी श्याम बाबा की अखंड ज्योति

जयपुर गुलाबी नगर का प्रसिद्ध श्याम भजन गायक / विश्व के प्रथम श्री श्याम कथा वाचक संपूर्ण भारत वर्ष में खाटू श्याम जी से पावन ज्योत लेकर भारत यात्रा करेंगे। जो अपने आप में एक एतिहासिक पहल है । आने वाली 3 मई 2020 एकादशी को सम्पूर्ण रात्रि श्री वृंदावन धाम धर्मशाला खाटू श्याम जी में देश के ख्यतिनाम भजन गायकों द्वारा भजन रस प्रवाह किया जाएगा। फिर 4 मई 2020 को विधि विधान से पूजा अर्चन कर बाबा की अखंड ज्योत रथ में स्थापित कर यात्रा आरम्भ होगी।
यात्रा 5 मई 2020 को गुलाबी नगर में नगर भ्रमण  कर अजमेर,ब्यावर,भीलवाड़ा, उदयपुर, निम्हेडा, चितौड़गढ़,होते हुए । मध्यप्रदेश, गुजरात,महाराष्ट्र, छत्तीस गड,उड़ीसा,कर्नाटक,केरल,आंध्रप्रदेश,झारखंड,वेस्ट बंगाल, बिहार,उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड,हरियाणा ,पंजाब,होते हुए पुनः खाटू धाम पहुंचेगी। यात्रा के दौरान हर दिन रात्रि विश्राम स्थल पर भजन रूपी गंगा का प्रवाह कुमार गिरिराज एवम् सहयोगियों द्वारा किया जायेगा।
जयपुर के आचार्य प, पंकज शर्मा, विष्णु बावरा,प्रेम शर्मा, सहित 8 श्याम प्रेमी इस यात्रा के सहयोगी रहेंगे।