भारतीय वांग्मय पर राष्ट्रीय संगोष्ठ 28 से

जयपुर। श्री अग्रसेन स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय केशव विद्यापीठ जामडोली जयपुर में इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च दिल्ली द्वारा प्रायोजित भारतीय वांग्मय के परिप्रेक्ष्य में शिक्षक शिक्षा की संकल्पना विषय पर 28 एवं 29 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा महाविद्यालय प्राचार्य एवं संगोष्ठी संयोजक डॉ रीता शर्मा ने बताया कि 28 फरवरी को संगोष्ठी सत्र का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारतीय वांग्मय के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं भारतीय वांग्मय में निहित शांति शिक्षा पर्यावरण शिक्षा मनोविज्ञान जीवन के मूल्य शिक्षण अधिगम प्रक्रिया शारीरिक एवं योग शिक्षा शिक्षक शिक्षा का पाठ्यक्रम एवं शिक्षक शिक्षा की संकल्पना आदि शिक्षक शिक्षा से संबंधित सामग्री को चिन्हित कर पाठ्यक्रम के संदर्भ में सुझाव देना है संगोष्ठी समन्वयक डॉक्टर मीनू अग्रवाल ने बताया की प्रथम दिवस को दो पूर्ण सत्र एवं एक तकनीकी सत्र का आयोजन किया जाएगा जिनमें विभिन्न विषयों पर पत्र वाचन एवं विचार मंथन किया जाएगा इन सत्रों में इंदुमती काट दरें और उत्थान विद्यापीठ कुलाधिपति अहमदाबाद संबोधित करेंगी। संगोष्ठी के द्वितीय दिवस 29 फरवरी को तीन पूर्ण सत्र एवं एक तकनीकी सत्र के बाद संगोष्ठी का समापन सत्र आयोजित कर किया जाएगा इन सत्रों में  प्रोफेसर विनोद शर्मा आरबीएस कॉलेज आगरा उत्तर प्रदेश प्रोफेसर कमला वशिष्ठ निदेशक शिक्षा विभाग जेएनयू जयपुर डॉक्टर चांद किरण सलूजा सदस्य एमएचआरडी हाई पावर कमेटी नई दिल्ली प्रमुख रूप से रहेंगे।