बजट कांग्रेस के 2018 चुनावी जुमला पत्र का वाचन मात्र- सांसद बोहरा       

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने आज गहलोत सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2020-21 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट कांग्रेस के 2018 के चुनावी जुमला पत्र का वाचन मात्र है। जिसमें न कोई दिशा है और न ही युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं समाज के गरीब एवं असहाय लोगों के उत्थान लिए कोई  प्रावधान किया गया है। इस बजट में जनता को भ्रमित करने का प्रयास मात्र है।  केन्द्र सरकार और राज्य की पिछली भाजपा सरकार द्वारा जनता के हित के लिए जारी की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का मात्र नाम बदल कर योजना लागू करने का प्रयास किया है। अच्छा होता कि राज्य हित में कोई नई योजना लाकर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाता।
                 सांसद बोहरा ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्रों में भ्रष्टाचार के संदर्भ में समाचार प्रकाशित हो रहे हैं। युवा रोजगार के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर है और किसान अपने आप को इस राज में ठगा सा महसूस कर रहा है, जिसे 10 दिन में कर्ज माफ करने का सपना दिखाया गया था। समय पर भर्तियां नहीं होने के कारण बेरोजगार युवा वर्ग मानसिक अवसाद में हैं। महिलाऐं सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।