जयपुर प्रान्तीय बैरवा प्रगति संस्था, राजस्थान की ओर से बैरवा समाज का चतुर्थ युवक युवती परिचय सम्मलेन दिनांक 23 फरवरी, 2020 पिंकसिटी प्रेस क्लब, में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर 260 युवक युवतियों ने आकर अपना पंजीयन करवाया । साथ ही प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मुमेंटो देकर सम्मानित किया गया । समोराह में मुख्य अथिति के रूप में डॉ अर्चना शर्मा, मीडिया चेयरपर्सन प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राजस्थान, समारोह की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेश धावनिया ने की एवं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र कुमार बैरवा, एडिशनल सी. ई., स्वायत शासन विभाग, राजस्थान, मनिंदर बैरवा, पार्षद प्रभुलाल बैरवा, हरीष बैरवा, पूर्व पार्षद, आर.एस. देव, रमेश जी रमन ने शिरकत की। संस्था के अध्यक्ष महेश धावनिया ने बताया की इस अवसर पर समाज के कलाकारों द्वारा रंगारंग राजस्थनी एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। संस्था के पदाधिकारी मांगीलाल बैरवा, राजेश कुमार शास्त्री, राजेंद्र बैरवा, अनिल बैरवा, कविराज रामलाल बैरवा, हर्ष बैरवा इत्यादि ने आये हुए सभी अतिथिओ का संस्था की ओर से माला पहनाकर मुमेंटो देकर सम्मानित किया।
बैरवा समाज के 260 युवक- युवतियों का परिचय सम्मलेन