अंतिम छोर तक जुड़ेंगे ब्राह्मण- पचलंगिया

 गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के विद्याधर नगर स्थित सभागार में  गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के 19 अप्रैल को होने वाले अंतरराष्ट्रीय 13वाँ  परिचय सम्मेलन के संदर्भ में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि समाज के सभी प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया तथा सभी ने अपने विचार व्यक्त किए मीटिंग का संचालन करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने समाज के अंतिम छोर के परिवार को गौड़ ब्राह्मण महासभा से जोड़ने का संकल्प लेने का प्रस्ताव पास किया  परिचय सम्मेलन हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया परशुराम भवन विद्याधर नगर में चालू है तथा जो भी अभिभावक अपने युवक व युवती का परिचय करवाना चाहें रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि। 5 अप्रैल नियत है। मीटिंग में युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पलंगिया कार्यकारी अध्यक्ष नटवरलाल शर्मा प्रमुख मंत्री रामस्वरूप जोशी माल नगर इकाई के अध्यक्ष मुद्गलजी आदि ने प्रमुखता से अपने विचार व्यक्त किए तथा परिचय सम्मेलन को भव्यतम बनाने के लिए संकल्प लिया।