आदित्य  के शतक से पीपीएल की शुरुआत

पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में नेशनल मीडिया इलेवन के धुरंधर बल्लेबाज आदित्य अत्रे के ने शतक जड़ा। नेशनल मीडिया इलेवन और टाइम्स ऑफ इंडिया के बीच खेले गए मुकाबले में नेशनल मीडिया इलेवन की टीम 45 रनों से विजयी रही।टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय टाइम्स ऑफ इंडिया को महंगा पड़ा।मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 199 रन बनाए।वही स्कोर का पीछा करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम 154 रनों पर सिमट गई।आदित्य अत्रे मैन ऑफ द मैच रहे।संस्कार एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मुकाबले में फर्स्ट इंडिया ब्लू ने पीवीसी रॉयल 20 को आठ विकेटों से हराया।पीवीसी रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए।फर्स्ट इंडिया की टीम ने 4. 5 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। पीवीसी रॉयल्स को सबसे ज्यादा नुकसान रन आउट से हुआ। इस अवसर पर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष रघुवीर जांगिड़ पूर्व महासचिव मुकेश मीणा पूर्व कोषाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष राहुल गौतम प्रबंध कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।